कौन हैं मीरा राठौर जिन्होंने ताजमहल जाकर शिवलिंग पर चढ़ाया गंगाजल और लगाया 'बम बम भोले' का नारा

अरविंद शर्मा

उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल के अंदर शिवलिंग रखकर गंगाजल अर्पित करने का मामला सामने आया है. यह घटना महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को हुई, जब अखिल भारत हिंदू महासभा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ताजमहल पहुंचीं और वहां विधिवत पूजा-अर्चना की. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENT

Meera Rathore
Meera Rathore
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल के अंदर शिवलिंग रखकर गंगाजल अर्पित करने का मामला सामने आया है. यह घटना महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को हुई, जब अखिल भारत हिंदू महासभा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ताजमहल पहुंचीं और वहां विधिवत पूजा-अर्चना की. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

शिवलिंग रखकर किया जलाभिषेक

महिला नेता मीरा राठौर ने ताजमहल के अंदर शिवलिंग रखा और उस पर गंगाजल चढ़ाया. उन्होंने माचिस जलाकर धूपबत्ती से पूजा करने की भी तैयारी की. वायरल हो रहे 14 सेकंड और 11 सेकंड के दो वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि वह “बम बम भोले” और “जय शिव शंकर” के जयकारे लगाते हुए शिवलिंग की पूजा कर रही हैं.

ताजमहल को बताया 'तेजोमहल'

मीरा राठौर ने ताजमहल को ‘तेजोमहल’ बताया और कहा कि वह महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष पूजा करने के लिए वहां पहुंची थीं. वीडियो में उनकी आवाज भी सुनी जा सकती है, जिसमें वह कह रही हैं, "मैं तेजोमहल के अंदर आ चुकी हूं, महाशिवरात्रि है तो मैं भोले बाबा के ऊपर जल अर्पित कर रही हूं, हम अपने भोले बाबा को नहलाएंगे…”

यह भी पढ़ें...

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस मामले को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ लोग इसे धार्मिक आस्था से जोड़ रहे हैं, तो कुछ इसे नियमों का उल्लंघन मान रहे हैं. ताजमहल एक संरक्षित स्मारक है और वहां किसी भी धार्मिक अनुष्ठान की अनुमति नहीं होती, ऐसे में यह घटना विवाद का कारण बन सकती है.  

क्या होगा आगे?

अब देखना होगा कि इस मामले पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है. सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के कारण जांच हो सकती है और संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा जा सकता है. फिलहाल, यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.

    follow whatsapp