लेटेस्ट न्यूज़

संभल में मिली बावड़ी की दूसरी मंजिल पर क्या है? ASI टीम गई तो ये सब दिखा और काम को रुकवाया

अनूप कुमार

UP News: संभल में मिली बावड़ी को लेकर रहस्य लगातार बरकरार है. अब खुदाई के दौरान दूसरी बावड़ी भी सामने आई है. पिछले 14 दिनों से बावड़ी की खुदाई जारी है. अभी तक 25 फीट की खुदाई हो चुकी है. इसी बीच ASI की टीम बावड़ी की दूसरी मंजिल पर पहुंची है.

ADVERTISEMENT

Sambhal, Sambhal News, Sambhal Hindi News, ASI, up news
Sambhal, Sambhal News, Sambhal Hindi News, ASI, up news
social share

UP News: संभल में मिली बावड़ी को लेकर रहस्य लगातार बरकरार है. अब खुदाई के दौरान दूसरी बावड़ी भी सामने आई है. पिछले 14 दिनों से बावड़ी की खुदाई जारी है. अभी तक 25 फीट की खुदाई हो चुकी है. इसी बीच बावड़ी की दूसरी मंजिल से गैस निकल रही है. ASI ने भी दूसरी मंजिल पर जाने से श्रमिकों को फिलहाल मना कर दिया है. ASI का कहना है कि दूसरी मंजिल पर फिलहाल खतरा बना हुआ है.

यह भी पढ़ें...