मुरादाबाद में कीर्तन कर रही महिलाओं-मुस्लिम पक्ष के बीच ऐसा क्या हुआ, जिसके बाद तैनात हुई भारी पुलिस फोर्स?
UP News: मुरादाबाद में हिंदू पक्ष-मुस्लिम पक्ष आमने-सामने आ गए और खूब लाठी-डंडे चले. इसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. जानिए पूरा मामला
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कीर्तन कर रही महिलाओं और तराबी के लिए जाते हुए मुस्लिम पक्ष के बीच विवाद हो गया. विवाद के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडे चल पड़े. घटना से क्षेत्र में तनाव फैल गया और मौके पर पुलिस-प्रशासन भी पहुंच गया.
मिली जानकारी के अनुसार, मस्जिद में कुत्ता घुसने को लेकर दोनों पक्षों के बच्चों में झगड़ा हुआ, जिसको शांत करवा दिया गया था. मगर उसके बाद कीर्तन कर रही महिलाओं और तराबी पर जा रहे लोगों के बीच विवाद शुरू हो गया. इसको लेकर फिर से हिंदू-मुस्लिम पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान खूब लाठी-डंडे चले. पुलिस ने मामले में 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. मामले में 4 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
पालतू कुत्ता मस्जिद में चला गया
दरअसल ये पूरा मामला बहादुरपुर गांव से सामने आया है. केस दर्ज करवाने वाले विनोद ने बताया, उनका पालतू कुत्ता मस्जिद की तरफ चला गया था. ये देख गांव के दूसरे पक्ष के बच्चे कुत्ते को मारने के लिये दौड़े. जब उन्हें रोका गया तो वह लड़ाई के लिए आने लगे. मगर गांव के लोगों ने सुलह करवा दी. विनोद का आरोप है कि रात 9.20 बजे के करीब फिर से मुस्लिम पक्ष लाठी-डंडों के साथ आ गया और कीर्तन कर रही महिलाओं के साथ विवाद होने लगा.
यह भी पढ़ें...
मुस्लिम पक्ष ने ये कहा
दूसरे पक्ष के फैजान ने बताया, रोजा इफ्तार के समय नमाज पढ़ कर जब निकले तो कुत्ता मस्जिद में घुस रहा था. कुत्ते को पत्थर मारने को लेकर दोनों पक्षों के बच्चों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद मामला शांत करवा दिया गया. उसके बाद तराबी के समय हमारे लोगों के ऊपर लाठी डंडे बरसाए गए.
पुलिस क्या बोली?
इस पूरे मामले को लेकर एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया, सोमवार शाम को बिलारी में सूचना प्राप्त हुई कि 2 पक्षों में विवाद हो गया है. मौके पर पहुंच कर पता चला कि मस्जिद में जानवर घुस जाने को लेकर विवाद हुआ. 16 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.