68 तीर्थ, 52 सराय-19 कूपों वाले संभल में मुस्लिम इलाके में मिला कुआं, खुदाई शुरू, लोगों ने किया ये दावा

अभिनव माथुर

UP News: 68 तीर्थ, 52 सराय और 19 कूपों वाले संभल का इतिहास सामने आ रहा है. संभल में पिछले कुछ दिनों से जगह-जगह खुदाई चल रही है और प्राचीन धार्मिक और ऐतिहासिक विरासत सामने लगातार सामने आ रही हैं. इसी बीच संभल में फिर खुदाई शुरू हो गई है.

ADVERTISEMENT

Sambhal, Sambhal News, Sambhal Hindi News, Sambhal Viral News, UP News, UP Hindi News, संभल, संभल न्यूज
Sambhal, Sambhal News, Sambhal Hindi News, Sambhal Viral News, UP News, UP Hindi News, संभल, संभल न्यूज
social share
google news

UP News: 68 तीर्थ, 52 सराय और 19 कूपों वाले संभल का इतिहास सामने आ रहा है. संभल में पिछले कुछ दिनों से जगह-जगह खुदाई चल रही है और प्राचीन धार्मिक और ऐतिहासिक विरासत लगातार सामने आ रही है. इसी बीच संभल में फिर खुदाई शुरू हो गई है.
बता दें कि संभल में एक प्राचीन और ऐतिहासिक कुएं की खुदाई का काम शुरू हो गया है. लोगों का कहना है कि कभी इस कुएं की पूजा की जाती थी. धीरे-धीरे आस-पास रहने वाले लोगों ने ये कुआं बंद कर दिया.

पहले होती थी कुएं की पूजा

आस-पास के लोगों ने दावा किया है कि पहले इस कुएं की पूजा होती थी. ये कुआं पवित्र माना जाता था. दावा है कि ये कुआं 19 कूपों में शामिल था. मगर फिर ये कुआं बंद कर दिया गया. लोगों का कहना है कि इस कुएं की खुदाई से वह बहुत खुश हैं. अब उन्हें उनका कुआं वापस मिल रहा है. 

मुस्लिम इलाके के बीच में है कुआं

बता दें कि जिस कुएं की खुदाई हो रही है, वह मुस्लिम इलाके के बीच में स्थित है. श्रमिकों के द्वारा खुदाई का काम किया जा रहा है. कुएं की खुदाई के लिए जेसीबी मशीन भी मौके पर मंगवाई गई हैं. मौके पर भी भारी संख्या में भीड़ जमा है. 

यह भी पढ़ें...

सामने आ रहा संभल का प्राचीन इतिहास

बता दें कि संभल का प्राचीन इतिहास और खोई हुई विरासत अब सामने आ रही है. प्रशासन और ASI टीम लगातार संभल में एक्टिव बनी हुई है. पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी हो या संभल के चंदौसी में मिली बावड़ी, सभी का ASI टीम ने सर्वे किया है. इसी के साथ संभल में स्थित 68 तीर्थ, 52 सराय और 19 कूपों की भी तलाश लगातार की जा रही है और उन्हें संवारा जा रहा है.

    follow whatsapp