बागपत DM के सामने रखी पानी की बोतल बिसलेरी नहीं बिसल्लेरी थी, फिर जो हुआ पूरे देश में वायरल हो गया
UP News: जिलाधिकारी ने देखा कि उनके सामने पानी की जो बोतल रखी थी, वह बिसलेरी कंपनी की नहीं बल्कि बिसल्लेरी कंपनी की थी. उसपर खाद्य लाइसेंस नंबर भी नहीं लिखा था.
ADVERTISEMENT

Baghpat
UP News: बागपत में जिलाधिकारी के सामने पानी की बोतल रखी हुई थी. जिलाधिकारी बागपत का घ्यान पहले तो पानी की बोतल पर नहीं गया. मगर जब उन्हें प्यास लगी तो उन्होंने पानी पीने के लिए बोतल खोली. तभी उन्होंने देखा कि पानी की बोतल बिसलेरी कंपनी की नहीं बल्कि बिसल्लेरी की थी. ये देख जिलाधिकारी बागपत भी हैरान रह गए.









