भगवान की तस्वीर वाले रद्दी अखबार में नॉनवेज की जगह रोटी थी? संभल के मामले में नया दावा

अनूप कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal News) में देवी-देवताओें की तस्वीरों वाले रद्दी अखबार में नॉन-वेज रखकर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किए गए होटल संचालक तालिब के मामले में एक नया दावा सामने आया है. यह दावा किसी और ने नहीं बल्कि आरोपी के बेटे की ओर से आया है. बता दें कि आरोपी के बेटे तविश ने दावा किया है कि जिस रद्दी के अखबार में देवी-देवताओें की तस्वीर थी, उसमें नॉन वेज नहीं रोटी पैक की गई थी. वहीं, जिले के सांसद शफीक उर्र रहमान वर्क ने भी आरोपी होटल संचालक के समर्थन में अपना बयान दिया है.

आरोपी के बेटे ने तविश कहा, “रोज की तरह हम होटल की रोटी पैक करने के लिए रद्दी खरीद कर लाए. मेरे पापा को पुलिस फंसा रही है. किसी ने मेरे पापा के खिलाफ शाजिश रची है. हम 25 सालों से दुकान चला रहे हैं. बाजार से रद्दी खरीद कर लाए थे, नौकर ने उसमें खाना पैक करके दे दिया. उसी बात पर ये बाते हो गई. जैसे रोज रद्दी का होटल में इस्तेमाल होता था, वैसे ही हम कर रहे थे. इस बात का हमने ध्यान ही नहीं दिया कि किसी का फोटो भी है इसमें. में चाहता हूं कि मेरे पापा सही सलामत घर आ जाएं.”

वहीं, संभल के सपा सांसद ने कहा,

“किसी भी मजहब का दुकानदार हो वो अपनी दुकान चलाने के लिए अखबार की रद्दी खरीद कर लाता है. अपना सामान बेचते समय दुकानदार कभी नहीं देखता कि अखबार में किसका फोटो लगा है. संभल में मुकम्मल सुकून है. हिंदू-मुस्लिम जैसी कोई बात नहीं है, लेकिन इस तरह की बे-बुनियाद बातें छेड़ कर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने धारा 307 लगा कर उस शरीफ आदमी को जेल भेज दिया. ये गलत है. अगर उसके यहां रद्दी आ भी गई, तो उस दुकानदार ने 307 का कौन सा कुसूर कर दिया, जो संगीन धारा लगा कर जेल भेजा है?

शफीक उर्र रहमान वर्क

क्या है मामला?

संभल सदर कोतवाली छेत्र में शंकर चौराहे पर स्थित एक महक नामक रेस्टोरेंट लगभग 25 सालों से चल रहा है. 3 जुलाई की शाम को महक रेस्टोरेंट के मालिक तालिब रोज की तरह अपनी दुकान चला रहा था. तभी किसी की नजर होटल में रखे रद्दी के अखबारों पर पड़ी, जिसमें देवी देवता के फोटो छपे थे. इसके बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने संभल थाना पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस ने इस दौरान रेस्टोरेंट से करीब 70 कॉपियां रद्दी के अखबार की बरामद कीं, जिसमें देवी देवता के फोटो छपे थे. इसके बाद पुलिस ने तुरंत होटल मालिक तालिब को गिरफ्तार किया और धारा 307, 353, 295A,153A जैसी संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजा दिया. आरोप है कि जब पुलिस रेस्टोरेंट आई थी तब तालिब ने पुलिस पर चाकू से हमला करने की कोशिश की थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ईद की नमाज के बाद संभल में हो गई फायरिंग, मचा बवाल, पुलिस फोर्स तैनात

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT