बस्ती : अस्पताल में वार्डबॉय ने महिला का इलाज करते हुए बनाया आपत्तिजनक वीडियो, फिर स्टेटस पर कर दिया अपलोड
Basti News : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक निजी अस्पताल की शर्मनाक करतूत सामने आई है. अस्पताल में एक वार्ड ब्वॉय ने महिला मरीज को निर्वस्त्र कर उसका इलाज किया.
ADVERTISEMENT
Basti News : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक निजी अस्पताल की शर्मनाक करतूत सामने आई है. अस्पताल में एक वार्ड ब्वॉय ने महिला मरीज को निर्वस्त्र कर उसका इलाज किया. वीडियो वायरल होने के बाद निजी अस्पताल में हड़कंप मच गया. दरअसल, शहर के निजी अस्पताल 'बस्ती केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल' की बड़ी करतूत सामने आई है. अस्पताल में वार्ड ब्वॉय विक्की ने इलाज के नाम पर एक महिला मरीज के न सिर्फ कपड़े उतारे, बल्कि इसका वीडियो भी वायरल कर दिया.
वार्डबॉय ने महिला का बनाया आपत्तिजनक वीडियो
वायरल वीडियो में आरोपी वार्ड ब्वॉय महिला को निर्वस्त्र कर उसके कपड़े उतार रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद महिला का ऑपरेशन करने वाले वार्ड ब्वॉय ने कहा कि वह बस्ती केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में कार्यरत था, जहां उसने अस्पताल के निदेशक डॉ. संजय कुमार के निर्देश पर महिला की पट्टी बांधी. लेकिन काम करने के दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद निजी अस्पताल में हड़कंप मच गया है.
स्टेटस पर कर दिया अपलोड
इस मामले पर कोई भी बोलने को तैयार नहीं है. वीडियो सामने आने के बाद एक बात तो साफ हो गई है कि यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है. इस मामले में बस्ती के मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामशंकर दुबे ने कहा, "मैंने इस पूरे मामले पर जांच टीम गठित कर दी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि यह वायरल वीडियो पुराना है लेकिन यह कृत्य बेहद घिनौना है। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी."
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT