UP Weather News: चित्रकूट में ठंड ने तोड़े सारे ‘रिकॉर्ड’, 2.8 डिग्री हुआ न्यूनतम तापमान
UP Weather News: इन दिनों पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के चित्रकूट जनपद में भी घने…
ADVERTISEMENT
UP Weather News: इन दिनों पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के चित्रकूट जनपद में भी घने कोहरे की चादर ने जिंदगी की रफ्तार को रोक दिया है. कृषि विज्ञान केंद्र में लगे ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मनोज शर्मा और डॉ. अंकुर त्रिपाठी ने बताया कि जिले में आज यानी शुक्रवार का न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस है. दोनों वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह रिकॉर्ड तोड़ तापमान है.
भीषण गलन और सर्द हवाओं ने शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को भी घरों के अंदर रहने को मजबूर कर दिया है. इंसान ही नहीं बेजुबान जानवर भी इस कड़ाके की ठंड से बेहद परेशान हैं. ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं और बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं. प्रशासन ने लोगों को ठंड से बचाने के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था की है, लेकिन वह नाकाफी साबित हो रही है.
घने कोहरे की वजह से सड़कों पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. वाहन चालक लाइट और हॉर्न के सहारे सड़कों पर चल रहे हैं. बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है, जिसको बहुत ही जरूरी काम है वही लोग बहुत हिम्मत जुटाकर घरों से बाहर निकल रहे हैं.
सर्दी हो रही जानलेवा…हार्ट और ब्रेन अटैक से UP के एक ही शहर में 24 घंटे के भीतर 25 मौतें
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT