UP: बहराइच के जंगल में तेंदुए के हमले से लड़की की मौत, जानिए क्या बोला वन विभाग
बहराइच में मोतीपुर के जंगल में तेंदुए के हमले में एक लड़की की मौत हो गई है. वन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह…
ADVERTISEMENT
बहराइच में मोतीपुर के जंगल में तेंदुए के हमले में एक लड़की की मौत हो गई है. वन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर खटिकनपुरवा गांव में मायाराम की बेटी सोनी (12) खेत में थी, तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. ग्रामीणों की ओर से शोर मचाने के बाद तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया.
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के वन अधिकारी आकाशदीप बधावन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. बधावन ने कहा कि पीड़ित परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा.
आकाशदीप बधावन बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है. पिछले पांच दिनों में कतर्नियाघाट जंगल के मोतीपुर रेंज में तेंदुए के हमले में तीन बच्चों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यूपी के बहराइच में बरामद हुआ दुर्लभ ‘सैंडबोआ’ सांप, वजन 5 किलो, कीमत एक करोड़ रुपये
ADVERTISEMENT