इटावा: अंडरपास में भर रहा था पानी और बीच में फंस गई बस-लग्जरी कार, दहशत में आए यात्री और फिर…

अमित तिवारी

ADVERTISEMENT

Etawah
Etawah
social share
google news

UP News: इटावा शहर में सैफई जाने वाले मार्ग पर एक अंडरपास बना हुआ है. पिछले कई सालों से इस अंडरपास में बारिश के दौरान पानी भर जाता है. कई बार तो 5-5 फीट तक पानी यहां भर जाता है. मगर किसी ने भी इस समस्या के समाधान की कोशिश नहीं की. इसी बीच देर शाम इटावा में तेज बारिश हुई और इस अंडरपास में फिर से करीब 5 फीट पानी भर गया. 

इस दौरान आगरा से इटावा आ रही एक रोडवेज बस इस अंडरपास में फंस गई. बस के सेल्फ में पानी चला गया और बस अचानक खड़ी की खड़ी रह गई. बस में करीब 20 यात्री सवार थे. अंडरपास में अंधारा भी था और नीचे 5-5 फीट पानी भरा हुआ था. ऐसे में यात्रियों ने करीब 1 घंटे तक मदद का इंतजार किया. मगर मदद के लिए कोई सामने नहीं आया. 

फिर लग्जरी कार भी अंडरपास के पानी में फंसी

इसी बीच एक लग्जरी कार भी अंडरपास के बीच में फंस गई. गाड़ी में 3 लोग सवार थे. उन्हें पानी का अंदाजा नहीं लगा और उनकी कार 5 फीट पानी में फंस गई. किसी तरह से तीनों ने गाड़ी से उतरकर गाड़ी को धक्का लगाने की कोशिश की. मगर कोई लाभ नहीं हुआ. 
दूसरी तरफ बस में फंसे यात्री भी कोई मदद नहीं आते देख बड़ी हिम्मत से बस से नीचे उतरे और 5 फीट गहरे पानी में जैसे-तैसे करके सुरक्षित बाहर निकले. इस दौरान लोगों के चेहरे पर डर साफ देखा जा सकता था. दरअसल अंडरपास में काफी अंधेरा था और गड्ढों का किसी को भी कोई अंदाजा नहीं था. ऐसे में सभी लोग किसी तरह से धीरे-धीरे आगे बढ़े और अंडरपास से बाहर आए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

फिर पहुंची इटावा नगर पालिका की टीम

बता दें कि इटावा नगर पालिका की टीम भी जेसीबी लेकर पहुंची. जेसीबी से किसी तरह से रोडवेज बस, लग्जरी कार को बाहर निकाल गया. इस दौरान एक अन्य गाड़ी भी अंडरपास में फंस गई थी. उसे भी जेसीबी के जरिए बाहर निकाला गया.  फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT