इटावा: अंडरपास में भर रहा था पानी और बीच में फंस गई बस-लग्जरी कार, दहशत में आए यात्री और फिर…
UP News: इटावा शहर में सैफई जाने वाले मार्ग पर एक अंडरपास बना हुआ है. पिछले कई सालों से इस अंडरपास में बारिश के दौरान पानी भर जाता है. कई बार तो 5-5 फीट तक पानी यहां भर जाता है. इसी बीच कल शाम बारिश होने के बाद इस अंडरपास में एक बस और कार फंस गई, जिससे यात्री दहशत में आ गए.
ADVERTISEMENT

Etawah
UP News: इटावा शहर में सैफई जाने वाले मार्ग पर एक अंडरपास बना हुआ है. पिछले कई सालों से इस अंडरपास में बारिश के दौरान पानी भर जाता है. कई बार तो 5-5 फीट तक पानी यहां भर जाता है. मगर किसी ने भी इस समस्या के समाधान की कोशिश नहीं की. इसी बीच देर शाम इटावा में तेज बारिश हुई और इस अंडरपास में फिर से करीब 5 फीट पानी भर गया.









