अपनी शादी में की गई ये हरकत दुल्हन तनु-दूल्हे हिमांशु चौधरी पर पड़ी भारी, हो गई FIR, सुर्खियों में मामला
UP News: 19 फरवरी को तनु चौधरी और हिमांशु चौधरी की गाजिबाद में शादी हुई थी. अपनी शादी में ही दूल्हा-दुल्हन कुछ ऐसा कर बैठे कि अब उनपर केस दर्ज हो गया है.
ADVERTISEMENT

Ghaziabad News: गाजियाबाद के मोदीनगर की गोविंदपुरी कॉलोनी स्थित एक फार्म हाउस में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. डीजे पर नाचने के दौरान दूल्हा-दुल्हन ने डांस करते हुए राइफल से हवाई फायरिंग की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस द्वारा वीडियो के आधार पर हर्ष फायरिंग करने वाले दूल्हा और दुल्हन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वही हथियार के मालिक की पहचान भी की जा रही है.
दूल्हा-दुल्हन पर हुई एफआईआर
मिली जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो करीब 22 सेकंड का है. वीडियो में अपनी ही शादी में दूल्हा-दुल्हन नाच रहे हैं. इसी बीच वह दोनों फायरिंग करने लगते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले दूल्हा फायरिंग करता है, फिर वह दोनों हाथों में बंदूक लेकर डांस करने लगता है. इसके बाद दुल्हन भी फायरिंग करती है. अब दूल्हा-दुल्हन बुरा फंस गए हैं और उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया है.
बता दें कि जिस समय दूल्हा-दुल्हन अपनी ही शादी में हर्ष फायरिंग कर रहे थे और डांस कर रहे थे, उस समय लोग उनकी वीडियो बना रहे थे. तभी किसी ने दूल्हा-दुल्हन की वीडियो वायरल कर दी. वायरल वीडियो क्षेत्र में फैल गई और पुलिस के भी संज्ञान में आ गई.
यह भी पढ़ें...
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया, वायरल वीडियो गोविंदपुरी स्थित आर एस फार्म हाउस का है. यहां बीते 19 फरवरी को तनु चौधरी और हिमांशु चौधरी की शादी हुई थी. इस दौरान दोनों ने हर्ष फायरिंग की, जिसके खिलाफ मोदीनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हर्ष फायरिंग में इस्तेमाल किया गया हथियार किसका था. संबंधित व्यक्ति के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.