पार्लर से बारात जा रहे दूल्हे पर हुआ हमला, अचानक हुई फायरिंग और मारपीट से फैला सांप्रदायिक तनाव
उत्तर प्रदेश के आंवला क्षेत्र में शादी की खुशी अचानक दहशत में बदल गई जब दूसरे समुदाय के लोगों ने दूल्हे और उसके परिजनों पर हमला कर दिया.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के आंवला क्षेत्र में शादी की खुशी अचानक दहशत में बदल गई जब दूसरे समुदाय के लोगों ने दूल्हे और उसके परिजनों पर हमला कर दिया. ब्यूटी पार्लर से घर जाते समय हुए इस हमले में मारपीट, लूटपाट और फायरिंग तक की घटना सामने आई, जिससे इलाके में भारी तनाव फैल गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और अतिरिक्त बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया.
बारात ले जाते समय हुआ विवाद
मिली जानकारी के अनुसार रामनगर निवासी रवि गुप्ता और उनके भाई मुकुल गुप्ता की शादी शनिवार को हो रही थी. शादी का आयोजन आंवला के एक बारातघर में किया गया था. शादी से पहले दूल्हे मुकुल को तैयार करने के लिए परिवार के लोग उसे अन्नू खां मोहल्ले के एक ब्यूटी पार्लर लेकर गए थे. जब वे वहां से लौट रहे थे तो स्टेट बैंक चौराहे के पास दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने उनकी कार को रोक लिया.
जब दूल्हे के परिवार वालों ने विरोध किया तो हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी और उन पर हमला कर दिया. इस हमले से घबराए कार में बैठे अन्य लोग जान बचाकर वहां से भाग निकले.इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और बड़ी संख्या में दोनों समुदायों के लोग इकट्ठा हो गए.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावरों को खुलेआम फायरिंग करते और दूल्हे पक्ष पर हमला करते देखा जा सकता है. मामला बढ़ता देख पुलिस और प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.
यह भी पढ़ें...
इस हमले के दौरान दूल्हे के भांजे अमन गुप्ता को हमलावरों ने पकड़ लिया और बुरी तरह पीटा. पीड़ित परिवार का आरोप है कि हमलावरों ने अमन से उसकी सोने की चेन भी छीन ली.
कानूनी कार्रवाई जारी
एसडीएम एन. राम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. तनाव को देखते हुए सर्किल के दो अन्य थानों की पुलिस को भी बुलाया गया. हिंदू संगठनों ने भी इस मामले में दूल्हा पक्ष के समर्थन में पुलिस थाने में कार्रवाई की मांग की. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और नियमों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.