ब्रेक की जगह दब गया एक्सीलेरेटर और टायर की दुकान में घुस गई स्कॉर्पियो, जानें आगे क्या हुआ?
Mau News: मऊ जिले में एक स्कॉर्पियो कार का नियंत्रण बिगड़ गया और वह एक टायर की दुकान में जा घुसी. यह पूरी घटना दुकान के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई.
ADVERTISEMENT
Mau News: मऊ जिले में एक स्कॉर्पियो कार का नियंत्रण बिगड़ गया और वह एक टायर की दुकान में जा घुसी. यह पूरी घटना दुकान के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई. गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और काउंटर पर बैठे युवक व बगल में खड़े दूसरे युवक दोनों बाल-बाल बच गए. हालांकि, एक युवक को हाथ में और दूसरे के पैर में मामूली चोटें आई हैं.
अब जानें पूरा मामला
बता दें कि यह घटना मऊ जनपद के घोसी कोतवाली थाना क्षेत्र के मानिकपुर आसना में स्थित टायर और बैटरी की दुकान पर घटी. यहां स्कॉर्पियो कार के ड्राइवर ने गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेरेटर पर पैर रख दिया, कार धीमी गति से दुकान के बाहर खड़ी होने के बजाय सीढ़ियों पर चढ़ते हुए अंदर जा घुसी. कार की धीमी गति होने के कारण कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ.
दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है कि काउंटर पर एक युवक आराम से बैठा था और उसके सामने दूसरा युवक खड़ा होकर बातचीत कर रहा था. अचानक एक तेज आवाज के साथ स्कॉर्पियो कार दुकान के अंदर काउंटर को जोर से धक्का मारती है, जिससे दोनों युवक तेजी से पीछे गिर जाते हैं. इस घटना में एक युवक के हाथ और दूसरे युवक के पैर में हल्की चोटें आई हैं.
बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही कार चालक कार लेकर दुकान के बाहर पहुंचा, उसका पैर गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेरेटर पर पड़ गया, जिससे कार का आधा हिस्सा दुकान के अंदर घुस गया. हालांकि, कार चालक का साथी मौके पर पहुंचकर कार को बाहर निकालता है. कार को बाहर निकालने के दौरान वहां जमा लोगों ने कार चालक के साथी की हल्की पिटाई भी की. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT