लेटेस्ट न्यूज़

तलवार, खंजर, बंदूक...शाहजहांपुर में बाबू राम के खेत से मिला 18वीं सदी के हथियारों का जखीरा

विनय पांडेय

Shahjahanpur News: यूपी के शाहजहांपुर में खेत में 18वीं सदी के हथियारों का जखीरा मिला है. हुआ यूं कि जब किसान ने खेत में हल चलाया, उस वक्त जमीन के अंदर हल की किसी लोहे से टकराने की आवाज सुनाई दी.

ADVERTISEMENT

Shahjahanpur News
Shahjahanpur News
social share

Shahjahanpur News: यूपी के शाहजहांपुर में खेत में 18वीं सदी के हथियारों का जखीरा मिला है. हुआ यूं कि जब किसान ने खेत में हल चलाया, उस वक्त जमीन के अंदर हल की किसी लोहे से टकराने की आवाज सुनाई दी. जब खुदाई की गई तब वहां से पुराने समय की तलवार, खंजर, बरछी और बंदूकें निकलीं. हालांकि मौके पर निगोही पुलिस और राजस्व विभाग के लोग मौजूद रहे. वहीं पुरातत्व विभाग को सूचना दे दी गई है, इसकी जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और देखने वालों का मेला लगा गया. फिलहाल इतिहासकार इन हथियारों को 200 वर्ष पुराना बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें...