सुल्तानपुर: रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया युवक, हुई दर्दनाक मौत

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Sultanpur News: सुल्तानपुर जिले में लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग पर शिवनगर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने यह जानकारी दी. जीआरपी के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और उसने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

जीआरपी के उपनिरीक्षक विवेकानंद सिंह ने बताया,”कुड़वार थाना क्षेत्र के सरैया पूरे बिसेन गांव निवासी रामचरण यादव मानसिक रूप से अस्वस्थ था. वह शनिवार को घर से निकलकर शिवनगर रेलवे स्टेशन के पास पहुंच गया.”

उन्होंने आगे बताया, “रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय वह अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सुल्तानपुर: तीन साल की बच्‍ची संग विवाहिता की आग से जलकर मौत, पति समेत चार पर मामला दर्ज

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT