लेटेस्ट न्यूज़

ललितपुर के सोहन सिंह ने ऐवरेस्ट बेस कैंप पर योग कर विश्व रिकॉर्ड बनाकर बुंदेलखंड को किया गौरवांवित

यूपी तक

उत्तर प्रदेश के जिले ललितपुर के गांव बरखेरा के रहने वाले सोहन सिंह यादव ने विश्व प्रसिद्ध एवरेस्ट पर्वत के बेस कैंप पर योग आसनों का प्रदर्शन कर एक अद्वितीय विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है, जिससे पूरा बुन्देलखण्ड क्षेत्र गर्व से भर उठा है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

उत्तर प्रदेश के जिले ललितपुर के गांव बरखेरा के रहने वाले सोहन सिंह यादव ने विश्व प्रसिद्ध एवरेस्ट पर्वत के बेस कैंप पर योग आसनों का प्रदर्शन कर एक अद्वितीय विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है, जिससे पूरा बुन्देलखण्ड क्षेत्र गर्व से भर उठा है. सोहन सिंह ने 13 सितंबर को 5,364 मीटर की ऊंचाई पर योग के तीन उन्नत आसनों- सिरसासन (हेडस्टैंड पोज़), वृश्चिकासन (स्कॉर्पियन पोज़), और मयुरासन (पीकॉक पोज़) का प्रदर्शन किया. इस अद्वितीय कार्य की आधिकारिक पुष्टि 14 अक्टूबर को हुई, और इसे एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया. सोहन की इस उपलब्धि ने न केवल क्षेत्र का नाम रोशन किया है, बल्कि युवाओं को भी ऊंचे सपने देखने और उन्हें साकार करने की प्रेरणा दी है.

यह भी पढ़ें...