लेटेस्ट न्यूज़

फतेहपुर : इस शख्स के पीछे ही पड़ गया सांप…एक महीने में 5 बार डसा, डर से मौसी के घर भागा तो वहां भी हुआ ये हाल

नितेश श्रीवास्तव

Uttar Pradesh News : एक युवक को एक महीने में पांच बार सांप ने डसा, लेकिन हर बार युवक इलाज के बाद बच गया. भले ही ये कहानी आपको पूरी फिल्मी लगे पर ये घटना उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में घटी है.

ADVERTISEMENT

fatehpur News
इस शख्स के पीछे ही पड़ गया सांप
social share

Uttar Pradesh News : एक युवक को एक महीने में पांच बार सांप ने डसा, लेकिन हर बार युवक इलाज के बाद बच गया. भले ही ये कहानी आपको पूरी फिल्मी लगे पर ये घटना उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में घटी है. इस घटना से डॉक्टर भी हैरान हैं. यहीं नहीं डर के चलते पीड़ित युवक अपने मौसी के घर चला गया और इसके बाद वहां भी उसे सांप ने डस लिया. युवक का इलाज करने वाले डॉक्टर भी हैरान हैं कि कैसे सांप काटने के बाद वो बार-बार ठीक हो जा रहा है.

यह भी पढ़ें...