छोटे शहर के उभरते सितारे उदित पारेख ने साइन किया सोनी टीवी का एक आगामी शो
देश में हजारों-लाखों युवा हैं जो अभिनय क्षेत्र में कदम रखना चाहते हैं. इन सभी की चाहत होती है कि उन्हें प्रमुख प्रोडक्शन हाउस और…
ADVERTISEMENT

देश में हजारों-लाखों युवा हैं जो अभिनय क्षेत्र में कदम रखना चाहते हैं. इन सभी की चाहत होती है कि उन्हें प्रमुख प्रोडक्शन हाउस और चैनलों के साथ काम करने का मौका मिले. ऐसा मौका सबके भाग्य में नहीं होता और जब आता है तब यह बड़े गर्व की बात होती है. उभरते सितारे उदित पारेख ने भी एक कठिन ऑडिशन पास कर लिया है और वह जल्द ही सोनी टीवी पर आने वाले एक शो में नजर आने वाले हैं.









