UP Shahjahanpur Stampade: पंजाब मेल में आग की अफवाह से मची भगदड़, चलती ट्रेन से कूद गए लोग, 6 की हालत नाजुक
UP Shahjahanpur Stampade, Punjab Mail : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से बड़ी खबर सामने आयी है. हावड़ा से अमृतसर जा रही 13006 पंजाब मेल एक्सप्रेस के जनरल कोच में आग लगने की अफवाह के चलते यात्रियों में भगदड़ जैसे हालात हो गए.
ADVERTISEMENT
UP Shahjahanpur Stampade : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से बड़ी खबर सामने आयी है. हावड़ा से अमृतसर जा रही 13006 पंजाब मेल एक्सप्रेस के जनरल कोच में आग लगने की अफवाह के चलते यात्रियों में भगदड़ जैसे हालात हो गए. इस भगदड़ में 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. बता दें कि आग की अफवाह के बाद यात्री रेलवे पुल के नीचे कूद पड़े, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
आग लगने की मची अफवाह और पुल से नीचे कूदे लोग
घटना सुबह करीब 8:00 बजे हुई, जब ट्रेन नदी के पुल पर थी. चालक ने ट्रेन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन यात्री जल्दीबाजी में ट्रेन से कूदने लगे, जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई.जल्दबाजी में ट्रेन से नीचे कूदने से करीब 6 यात्री घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल सात लोगों को शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. बता दें कि ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैली थी और उसके बाद आग बुझाने वाले यंत्र से धुआं निकला था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT