सहारनपुर में फिरोज-नौशाद के साथ गूगल मैप की वजह से हुआ कांड, पहले फंसाया फिर मददगारों ने गजब कर दिया
UP News: मेरठ निवासी फिरोज अपने साथी नौशाद के साथ कार से 5 फरवरी को शामली जा रहा था. उसे रोहाना टोल पर अपने दोस्त लियाकत से मिलना था. लियाकत ने उसे शामली करनाल चौक से सहारनपुर रोड पर जाने की सलाह दी और गुगल लोकेशन भेज दी. फिर ऐसा कांड हुआ, जो चर्चाओं में आ गया.
ADVERTISEMENT

UP News: गूगल मैप द्वारा दिखाई गई गलत लोकेशन की वजह से हाल के दिनों में कई घटनाएं सामने आई हैं. कभी गूगल मैप की वजह से गाड़ी निर्माणाधीन पुल पर चढ़ गई और फिर नदी में जा गिरी तो कभी गाड़ी जंगलों में चली गई. अब सहारनपुर में गूगल मैप की वजह से फिर कांड हुआ है. यहां गूगल मैप की लोकेशन पर जाते हुए गाड़ी गांवों में चली गई और खेतों में जाकर फंस गई और वहां उनके साथ कांड हो गया.
गूगल मैप ने फिर करवाया कांड
मिली जानकारी के मुताबिक, मेरठ निवासी फिरोज अपने साथी नौशाद के साथ कार से 5 फरवरी को शामली जा रहा था. उसे रोहाना टोल पर अपने दोस्त लियाकत से मिलना था. लियाकत ने उसे शामली करनाल चौक से सहारनपुर रोड पर जाने की सलाह दी और गुगल लोकेशन भेज दी. फिरोज ने गूगल मैप पर लोकेशन लगाकर सफर शुरू कर दिया.
रात 2 बजे भटका रास्ता और…
रात करीब 2 बजे फिरोज रास्ता भटक गया और गांव में खेतों की तरफ जाकर फंस गया. उसने लियाकत को फोन कर स्थिति बताई. लियाकत ने उसे वापस हाईवे की तरफ लौटने को कहा. इसी दौरान कार को पीछे करते समय कार गेहूं के खेत में फंस गई. कार निकालने की कोशिश में जुटे फिरोज और नौशाद ने वहां से गुजर रहे बाइक सवार युवकों से मदद मांगी. थोड़ी देर बाद तीन और लोग वहां पहुंचे और कार निकालने में मदद करने लगे.
यह भी पढ़ें...
कार लेकर फरार हो गए बदमाश
दरअसल जो लोग मदद के लिए आए थे, वह बदमाश थे. उनमें से एक युवक कार की ड्राइविंग सीट पर बैठ गया. उसने कहा कि वह कार निकाल देगा. जैसे ही खेतों से कार बाहर निकली, वैसे ही वह शख्स कार लेकर फरार हो गया. उसके साथ आए बाकी लोग भी बाइक से फरार हो गए. ये देख फिरोज और नौशाद पूरा मामला समझ गए. उन्होंने फौरन 112 पर फोन कर दिया.
पुलिस जांच में जुटी
फिरोज और नौशाद ने देवबंद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. फिलहाल पुलिस आस-पास के गांवों में जांच कर रही है.