संभल: दो सांडों ने जमकर मचाया उत्पात, दुकान बंद कर भागे दुकानदार, पुलिस-दमकलकर्मी सब पहुंचे

अभिनव माथुर

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Sambhal News: यूपी के संभल जनपद में शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे पर शनिवार को दो सांडों ने जमकर आतंक मचाया. दोनों सांडों के बीच चौराहे पर शुरू हुई लड़ाई करीब 1 घंटे तक चली. दोनों सांडों के बीच लड़ाई का नजारा देखकर कुछ ही देर में चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया और दुकानों के शटर बंद हो गए. इस बीच सड़क से निकल रहे बाइक सवार एक राहगीर पर सांडों ने हमला भी कर दिया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस टीम के कुछ पुलिसकर्मी भीड़ को संभालने में जुटे रहे, तो दूसरी तरफ कुछ पुलिसकर्मी दोनों सांडों को अलग करने के प्रयास में लगे रहे. काफी देर बाद एक सांड के नाले में गिरने के बाद लोगों ने दूसरे सांड को लाठी और ईंट मारकर मौके से भगाया.

विस्तार से जानिए पूरा मामला

ग्रामीण इलाकों में आवारा पशुओं के आतंक से अभी तक लोगों के परेशान होने के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन शनिवार देर रात को संभल सदर कोतवाली इलाके के व्यस्ततम शंकर कॉलेज चौराहे पर 2 गौवंशीय पशुओं ने ऐसा उत्पात मचाया कि दुकानदार दुकानें बंद करके भागने के लिए मजबूर हो गए. सड़क के दोनों तरफ ट्रैफिक जाम हो गया. पुलिस को स्थिति संभालने के लिए मौके पर आना पड़ा.

दुकान बंद कर भागे दुकानदार

दरअसल सदर कोतवाली इलाके के शंकर कॉलेज चौराहे पर शनिवार रात को दो सांडों के बीच अचानक लड़ाई शुरू हो गई. दोनों सांडों के बीच चौराहे पर ही मुकाबला होता हुआ देखकर आसपास के दुकानदारों ने पानी डालकर दोनों को अलग करने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही सांड एक दूसरे पर आक्रमक तेवर में रहे. इसके बाद दोनों सांडों ने शंकर कॉलेज चौराहे से मुंसफी रोड की तरफ 1 घंटे तक जमकर आतंक मचाया. दोनों के बीच लड़ाई का आतंक बढ़ता हुआ देखकर चौराहे पर अफरा तफरी का माहौल हो गया और आसपास के दुकानदार ने दुकानों के शटर बंद कर दिए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नाले में गिरा सांड

इसी दौरान सड़क के दोनों ही तरफ लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, तो एक तरफ पुलिसकर्मी किसी भी तरह की घटना होने से बचाने के लिए भीड़ को संभालने में लगे रहे. वहीं दूसरी तरफ पुलिसकर्मी दोनों सांडों को अलग करने की मशक्कत में लगे रहे. इसके बाद एक पुलिसकर्मी ने डंडा फेंक कर मारा, तो दोनों ही सांडों के बीच एक बार फिर जमकर लड़ाई का नजारा देखने के लिए मिला. मगर इस दौरान एक सांड सड़क किनारे गहरे नाले में गिर गया, लेकिन इसके बावजूद भी दूसरा सांड आक्रमक तेवर में सड़क किनारे खड़ा रहा. इसके बाद भीड़ ने लाठियां और ईंट मारकर बड़ी मुश्किल से दूसरे सांड को मौके से भगाया. वहीं कुछ ही देर बाद दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन करके नाले में गिरे हुए सांड को बाहर निकाला.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT