संभल: 3 फीट की तहसीन और साढ़े तीन फीट के रेहान की जिंदगी में आई खुशी, बिटिया हुई
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में छोटे कद के पति-पत्नी के घर खुशियों ने दस्तक दे दी. यहां तीन फीट की महिला ने बच्ची…
ADVERTISEMENT

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में छोटे कद के पति-पत्नी के घर खुशियों ने दस्तक दे दी. यहां तीन फीट की महिला ने बच्ची को जन्म दे दिया. एक निजी अस्पताल में महिला ने बच्ची को जन्म दिया. बता दें कि पति का कद जहां साढ़े तीन फीट है तो वहीं पत्नी का कद 3 फीट है. निजी अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे केस कम ही देखने को मिलते हैं. हजारों में से कोई एक इस तरह का केस सामने आता है.









