2 करोड़ में किया गया था निर्माण, अब राज्यमंत्री असीम अरुण के सामने हाथों से उखड़ी सड़क, फिर ये हुआ
UP News: कन्नौज में 2 करोड़ की लागत से बनी सड़क समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण के सामने ही हाथों से ही उखड़ गई. दरअसल राज्य मंत्री सड़कों का रियलिटी चेक करने पहुंचे थे.
ADVERTISEMENT
UP News: कभी 3 सालों के अंदर पानी की टंकी फट जाती है तो कभी कुछ समय पहले बने अयोध्या के राम पथ में पहली ही बारिश में गड्ढे पड़ जाते हैं तो कभी नई बनी सड़के हाथों से ही उखड़ जाती हैं…ऐसे कई मामले आपको उत्तर प्रदेश में सुनने को मिल जाएंगे. सरकारे आती हैं-जाती हैं. मगर उत्तर प्रदेश का भ्रष्टाचार जस का तस बना रहता है. अब फिर एक बार कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज से सामने आया है.
यहां 2 करोड़ की लागत से बनी सड़क समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण के सामने ही हाथों से ही उखड़ गई. दरअसल राज्य मंत्री सड़कों का रियलिटी चेक करने पहुंचे थे. मगर यहां रियलिटी चेक के दौरान जो सामने आया, उसने एक बार फिर भ्रष्टाचार की गहरी जड़ों को उजागर करके रख दिया.
3 फरवरी 2024 को ही किया गय था शिलान्यास
दरअसल कन्नौज में पांडेयपुरवा से गुगरापुर के बीच तैयार इस सड़क का शिलान्यास 3 फरवरी 2024 के दिन समाज कल्याण राज्य मंत्री और विधायक असीम अरुण ने ही किया था. क्रांति लोखंड लोक निर्माण विभाग के औरैया जिले के बिधूना निवासी ठेकेदार ने करीब दो करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण करवाया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि निर्माण के 15 दिन बाद ही ग्रामीणों ने सड़क निर्माण पर सवाल खड़े कर दिए थे. इसकी शिकायत राज्य मंत्री असीम अरुण से की गई. ऐसे में राज्य मंत्री मौके पर सड़क की गुणवत्ता जांचने पहुंचे. इस दौरान सड़क हाथों से ही उखड़ती दिखी.
कार्रवाई के दिए निर्देश
बता दें कि राज्यमंत्री ने मौके पर ही ठेकेदार और जेई को जमकर लताड़ लगाई. इस दौरान साफ दिखा कि सड़क निर्माण में बड़ी गड़बड़ी की गई है. राज्य मंत्री ने मौके पर ही जांच और कार्रवाई के आदेश दे दिए. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT