इटावा में ‘काल’ बनी बारिश! कच्चे मकान की दीवार गिरने से चार सगे अनाथ भाई-बहनों की मौत
Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा में मूसलाधार बारिश से जगह-जगह जलभराव तो हुआ ही, साथ ही साथ कच्चे मकान और दीवारें गिरने का सिलसिला…
ADVERTISEMENT

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा में मूसलाधार बारिश से जगह-जगह जलभराव तो हुआ ही, साथ ही साथ कच्चे मकान और दीवारें गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया. बता दें कि इटावा जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चंद्रपुरा में एक कच्चे घर की दीवार गिरने से उसमें एक ही परिवार के चार छोटे सगे भाई बहन दब गए, जिस कारण उनकी मौत हो गई. वहीं, दूसरी तरफ थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत कृपाल पुरा गांव के पास बने भाटिया पैट्रोल पंप की दीवार गिरने से बुजुर्ग दंपत्ति दब गए, जिसके चलते उनकी भी मौत हो गई. इटावा जिले में हुए इन हादसों पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है.









