सदियों से प्यासे बुंदेलखंड की जल्द भुझेगी प्यास! दिसंबर तक ‘हर घर जल’ पहुंचाने का है दावा
Bundelkhand News: यूपी में ‘सदियों से प्यासे बुंदेलखंड’ की प्यास जल्द ही बुझने वाली है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर तक हर…
ADVERTISEMENT
Bundelkhand News: यूपी में ‘सदियों से प्यासे बुंदेलखंड’ की प्यास जल्द ही बुझने वाली है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर तक हर घर में नल से पानी पहुंच जाएगा, जिससे ग्रामीणों को घर में ही पीने का शुद्ध पानी मिलने लगेगा. बता दें कि यह दावा नमामि गंगे योजना के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने किया है, जो बुधवार को हमीरपुर और महोबा जिलों में ‘हर घर जल’ योजना का स्थलीय निरीक्षण करने आए थे.
हमीरपुर जिले में बुधवार को प्रमुख सचिव (पेयजल आपूर्ति एवं नमामि गंगे) अनुराग श्रीवास्तव ने जल जीवन मिशन योजना के तहत चल रहे कार्यों का निरिक्षण किया. उन्होंने कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. मिली जानकारों के अनुसार, 225 करोड़ रुपयों की लागत से हमीरपुर जिले के सुमेरपुर और मौदहा ब्लॉक के 148 गांवों में पानी पहुंचने की कवायद शुरू हो गई है. और शुरुआत में पत्योरा डंडा गांव में पानी पहुंचना शुरू हो गया है. इसी का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को नमामि गंगे योजन के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव पत्योरा डंडा गांव पहुंचे थे.
UP News Today: नमामि गंगे योजना से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि हमीरपुर जिले के पत्यौरा डंडा गांव में बनी ग्राम समूह पेयजल योजना का ट्रायल शुरू कर दिया गया है. इसमें अभी पत्योरा गांव में हर घर में नल से पानी भेजना शुरू कर दिया गया है और जल्द ही हमीरपुर और मौदहा ब्लॉक के सभी 148 गांवों के हर घर में नल से शुद्ध पानी मिलने लगेगा.
हमीरपुर और महोबा जिला सहित पूरा बुंदेलखंड इलाका जल संकट से हमेशा से ही जूझता चला आया है, जिसके लिए पहले की सरकारों ने करोड़ों रूपये खर्च कर के तमाम योजनाएं बनाई, लेकिन जल संकट वैसे ही बरकरार रहा. अब योगी सरकार ने ‘हर घर नल, नल घर जल’ योजना बनाई है, जिसके तहत सरकार ने दिसंबर तक हर घर तक जल पहुंचाने की बात कही है. योजना सही समय पर पूरी हो जाए और लोगों को पानी मिलने लगे उसी के तहत प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने पत्योरा डांडा गांव में निरिक्षण किया है और कहा की दिसंबर तक शत प्रतिशत घरों में पानी पहुंच जाएगा.
प्रमुख सचिव के दौरे और उनके दिसंबर तक हर घर में पानी पहुंचने के दावे के बाद ग्रामीणों में बेहद खुशी है और उनको उम्मीद है कि अब बुंदेलखंड के ‘अच्छे दिन आने वाले हैं तथा हर घर में पानी पहुंचने वाला है.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
हमीरपुर: अबतक आपने JCB की खुदाई देखी होगी, अब तेज रफ्तार जेसीबी पर देखिए ‘शान की सवारी’
ADVERTISEMENT