'रेपिस्ट डीके मिश्रा को क्यों नहीं मारी गोली'... सोशल मीडिया पर वायरल है कौशांबी का ये केस
Kaushambi News : उत्तर प्रदेश के कौशांबी में छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी प्रधानाचार्य डीके मिश्रा को रविवार को पुलिस और विशेष कार्य बल (SOG) की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT

Kaushambi
Kaushambi News : उत्तर प्रदेश के कौशांबी में छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी प्रधानाचार्य डीके मिश्रा को रविवार को पुलिस और विशेष कार्य बल (SOG) की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना का वीडियो वायरल करने वाले दूसरे आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था. बता दें कि कोखराज थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल के प्रधानाचार्य ने अपने ही विद्यालय की 15 वर्षीय छात्रा के साथ इस साल अप्रैल में दुष्कर्म किया था. वहीं आरोपी के गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल भी उठने लगे हैं.









