मुख्तार अंसारी के साले पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 17 लाख से अधिक रुपये किया जब्त
बाहुबली और माफिया मुख्तार अंसारी के साले के खिलाफ गाजीपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.
ADVERTISEMENT

Mukhtar Ansari
Uttar Pradesh News : बाहुबली और माफिया मुख्तार अंसारी के साले के खिलाफ गाजीपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मुख्तार अंसारी के साले अनवर शहजाद और शरजील रजा उर्फ आतिफ का 17 लाख बेनामी रुपया सीज किया गया है. आईएस-191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी अफशां अंसारी का छोटा भाई शरजील रजा उर्फ आतिफ है. शरजील रजा उर्फ आतिफ मुख्तार गैंग का सक्रिय सदस्य है. शरजील रजा अपराधिक मामलों में पहले से ही जेल में बंद है.









