गाजियाबाद में बेटे के शव के साथ 3 दिन से रह रही थीं मां-बेटी, पुलिस आई तो पता चली हैरान कर देने वाली कहानी
गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक घर में पिछले तीन दिनों से मां-बेटी अपने 4 साल के बेटे के शव के साथ बैठे हुए थे. घर से लगातार आ रही बदबू से परेशान आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
ADVERTISEMENT

Ghaziabad
गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक घर में पिछले तीन दिनों से मां-बेटी अपने 4 साल के बेटे के शव के साथ बैठे हुए थे. घर से लगातार आ रही बदबू से परेशान आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को देख महिला ने यह बताया कि उसका बेटा पिछले तीन दिनों से बीमार है और जमीन पर लेटा हुआ है. ऐसे में पुलिस ने महिला को समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट्म के लिए भेज दिया. फिलहाल मौत की वजह सामने नहीं आई है और पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है.









