बांग्लादेश से MBBS कर रही मुरादाबाद की आंचल सैनी वापस आई, सुनाई वहां की पूरी कहानी
बांग्लादेश में सरकार का तख्ता पलट हो गया है. बांग्लादेश में हर जगह अराजकता का माहौल फैला हुआ है. खबरें यह भी आ रही है कि हिंदू मंदिर तोड़े जा रहे है और उनका उत्पीड़न हो रहा है.
ADVERTISEMENT

Moradabad Anchal Saini
Moradabad News : बांग्लादेश में सरकार का तख्ता पलट हो गया है. बांग्लादेश में हर जगह अराजकता का माहौल फैला हुआ है. खबरें यह भी आ रही है कि हिंदू मंदिर तोड़े जा रहे है और उनका उत्पीड़न हो रहा है.ऐसे में भारत के कई छात्र-छात्रा, जो बांग्लादेश में पढ़ाई कर रहे हैं वो वापस लौट रहे हैं. वहीं बांग्लादेश में पढ़ाई कर रहीं मुरादाबाद की आंचल सैनी ने वापस लौटते ही वहां के ताजा हालात के बारे में बताया. मुरादाबाद लौटने के बाद आंचल ने बताया कि, वहां के हालत काफी खराब हैं और इंडियन एंबेसी की मदद से वो अपन देश लौट आ पाईं हैं.









