मेरठ: कभी लावारिस था डॉगी ‘एलेक्स’, अब शाही ठाठ-बाट से कुछ यूं बना बर्थडे, सभी रह गए हैरान

उस्मान चौधरी

Meerut News: अक्सर बेजुबान जानवरों के खिलाफ क्रूरता के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. पुलिस आरोपियों के खिलाफ एक्शन भी लेती है.…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Meerut News: अक्सर बेजुबान जानवरों के खिलाफ क्रूरता के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. पुलिस आरोपियों के खिलाफ एक्शन भी लेती है. मगर इस तरह के वीडियो कम होने का नाम नहीं लेते. मगर कभी-कभी कुछ खबरें ऐसी भी आती है जो चेहरे पर मुस्कान ले आती हैं. कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आया है. यहां एक मालिक ने अपने पालतू कुत्ते का ऐसा जन्मदिन मनाया कि लोग देखते रह गए. डॉगी के बर्थडे पार्टी पर बकायदा पार्टी की गई, केक काटा गया और मेहमान गिफ्ट लेकर आए.

दरअसल मेरठ के समाजसेवी और निजी कॉलेज के डायरेक्टर पद पर तैनात डॉक्टर शकील अहमद ने इस पार्टी का आयोजन किया. उन्होंने अपने डॉगी एलेक्स का बर्थडे ऐसा मनाया कि वह चर्चाओं का हिस्सा बन गया. 

पार्टी में आए लोगों को यूं परोसा गया खाना

3 साल पहले इस हाल में मिला था एलेक्स

मिली जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर शकील अहमद को 3 साल पहले डॉगी एलेक्स नोएडा में मिला था. कोराना के दौरान इसका मालिक इसे छोड़कर चला गया था. ये देखते हुए शकील अहमद उसे अपने साथ नोएडा से मेरठ ले आए थे.

यह भी पढ़ें...

डॉक्टर शकील ने कहा कि उनको यह कुत्ता 3 साल पहले मिला था. तभी से यह उनके साथ है. वह इसका बर्थडे अच्छे से मनाते हैं. मेरी जिंदगी का यही मकसद है कि जब तक जिंदा रहूं, बेजुबान जानवरों का ख्याल रख सकूं. 

पार्टी में डॉगी एलेक्स का लगा बैनर

 

फिलहाल डॉगी की जन्मदिर पार्टी की वीडियो सोशल मीडिया और क्षेत्र में जमकर वायरल हो रही हैं. लोग इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

    follow whatsapp