ये क्या? गाजियाबाद के घर में महिलाओं के कपड़े पहने बंधा मिला शख्स, पूरी कहानी जान दिमाग हिल जाएगा
UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स अपने घर में महिलाओं के कपड़े पहने बंधा हुआ मिला. शख्स का बकायदा महिलाओं की ही तरह से श्रंगार भी हुआ था.
ADVERTISEMENT

Ghaziabad
UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स अपने घर में महिलाओं के कपड़े पहने बंधा हुआ मिला. शख्स का बकायदा महिलाओं की ही तरह से श्रंगार भी हुआ था. शख्स का दावा था कि उसके घर में 2 बदमाश महिलाओं के भेष में आए और लूट को अंजाम दे गए. इस दौरान दोनों बदमाशों ने उसे बेहोश करके उसे महिलाओं वाले कपड़े पहना दिए और उसका श्रंगार भी कर दिया.









