महोबा: जिला अस्पताल में हो रहा 1 रुपये में इलाज लेकिन शौचालय के लिए देने पड़ रहे 10 रुपये?

नाहिद अंसारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा का जिला अस्पताल किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बना ही रहता है. मगर इस बार महोबा का यह जिला अस्पताल अजब-गजब मामले को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है. दरअसल जिला अस्पताल में इलाज तो एक रुपये में होता है. मगर अस्पताल परिसर में बने शौचालय का इस्तेमाल करने पर मरीजों और तीमारदारों को दस रुपय तक देने पढ़ते हैं.

अब इसको लेकर सवाल उठने लगे हैं. ध्यान देने वाली बात यह भी है कि जिला अस्पताल की तरफ से इस मूलभूत सुविधाओं पर जिम्मेदारों का ध्यान तक नहीं जा रहा है. इस वजह से यहां इलाज करवाने आ रहे गरीब लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

विस्तार से जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला अस्पताल में सिर्फ एक रुपए का पर्चा बनवाने पर सारी सेवाएं मुफ्त दे रही है. इलाज के लिए जिला अस्पताल में एक रुपए के पर्चे पर ही इलाज उपलब्ध है, जिससे की गरीबों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके. मगर महोबा के जिला अस्पताल से अजीब ही मामला सामने आया है.

दरअसल जिला अस्पताल परिसर के अंदर बने शौचालय में मरीजों से 5 और 10 रुपये लिए जा रहे हैं. गजब है न? जहां राज्य सरकार 1 रुपये के पर्चे पर गरीबों को स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है तो वहीं उन्हीं अस्पतालों में बने शौचालयों का इस्तेमाल करने पर मरीजों और साथ आए तीमारदारों से 5 से 10 रुपये तक लिए जा रहे हैं. बता दें कि 1 रुपये में पर्चा बनने के बाद राज्य सरकार की तरफ से मरीजों को दवाइयां भी मुफ्त दी जाती हैं, लेकिन शौच के लिए मरीजों को 10 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं. बड़ा सवाल यह है कि अस्पताल के परिसर के अंदर बनाया गया सुलभ शौचालय में जाने वाले लोगों से पैसा क्यों लिया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

इस पूरे मामले पर जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. पवन कुमार अग्रवाल ने बताया, “अस्पताल परिसर में बने सुलभ शौचालय का नगर पालिका द्वारा ठेका दिया गया है. इसके चलते ही वहां अधिक पैसे लिए जा रहे हैं. इसके लिए नगरपालिका से ही सही जवाब मिल पाएगा.”

महोबा: मातम में बदली शादी की खुशियां, करंट की चपेट में आई बाराती बस, दूल्हे के पिता झुलसे

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT