लखीमपुर खीरी: क्या थार ने लोगों को कुचला? गाड़ी से कूद भागने वाले शख्स ने सुनाई अपनी कहानी
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा के बाद इससे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कुछ वीडियो…
ADVERTISEMENT

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा के बाद इससे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कुछ वीडियो में आंदोलनकारियों के बीच से गाड़ियों का काफिला निकलता दिख रहा है, तो एक वीडियो ऐसा है, जिसमें काफिले की थार गाड़ी से कथित तौर पर लोगों को कुचलते हुए देखा जा सकता है. AAP सांसद संजय सिंह, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत तमाम अन्य नेताओं ने इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रदेश की योगी और केंद्र की मोदी सरकार से जवाब मांगा है.









