लखीमपुर खीरी: आवारा पशुओं से परेशान था किसान, गुस्से में आकर ट्रैक्टर से जोत दी 3 एकड़ फसल

अभिषेक वर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जिले में निघासन कस्बे के रहने वाले राकेश कुमार नामक किसान ने इलाके में छुट्टा पशुओं द्वारा अपनी धान व गन्ने की खड़ी फसल चर जाने से से परेशान होकर करीब 2 एकड़ धान की खड़ी फसल और एक एकड़ गन्ने की खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे जोत डाला. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

अपनी 2 एकड़ धान की खड़ी फसल और 1 एकड़ गन्ने की खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जोतने वाले किसान राकेश कुमार कहते हैं कि ‘मेरी दो एकड़ धान की फसल और एक एकड़ गन्ने की फसल जो जानवर आवारा घूमते हैं, वह चर गए हैं. इसका सरकार हमें मुआवजा दे, जो हमारा पैसा इतना बर्बाद हुआ है. हमारा लगभग 50 हजार से 60 हजार रुपये तक के धान का नुकसान हुआ है और एक लाख रुपये तक के गन्ने का नुकसान हुआ है. हमारा लगभग कुल डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है.’

राकेश ने आगे कहा कि ‘यहां पर कोई गौशाला न है. किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है. यहां रोज ज्यादा से ज्यादा नुकसान होता है. हम लोग रात में 1:00 और 2:00 बजे तक यहां रहते हैं. इसीलिए हम लोग परेशान हैं. इसका हम लोगों को मुआवजा दिया जाए और क्षेत्र के जो किसान हैं उनको इस समस्या का समाधान मिले.’

लखीमपुर खीरी: भारी भरकम अजगर को देख फूली सांसें, 6-7 लोगों ने कंधे पर यूं उठाया, देखें

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT