कौन हैं इंस्पेक्टर शैली राणा जो सोशल मीडिया पर कर रही ट्रेंड, दोस्त संग पकड़े जाने के बाद रील हो रहे वायरल
Agra News : आगरा में सरकारी आवास में अपने प्रेमी इंस्पेक्टर पवन चौधरी के साथ रोमांस करती पकड़ी गई थाना प्रभारी शैली राणा सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही है.
ADVERTISEMENT
Agra News : आगरा में सरकारी आवास में अपने प्रेमी इंस्पेक्टर पवन चौधरी के साथ रोमांस करती पकड़ी गई थाना प्रभारी शैली राणा सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही है. महिला इंस्पेक्टर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. महिला इंस्पेक्टर शैली राणा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं.महिला शैली राणा के इंस्टाग्राम वीडियो भी अब तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें वह अलग-अलग फिल्मी गानों पर रील बनाती नजर आ रही है.
शैली राणा के वीडियो हो रहे वायरल
इंस्पेक्टर शैली राणा का आवास आगरा के थाना रकाबगंज परिसर में है. इसी परिसर में पुलिस वालों के लिए आवास बने हुए हैं. शनिवार की शाम मेरठ में तैनात इंस्पेक्टर पवन कुमार उनके घर रुके थे. मेरठ से पवन कुमार की पत्नी अपने भाई, भाभी, भतीजे और बेटे के साथ आई थी. आते ही सभी ने बवाल किया था. बता दें कि शैली राणा के आवास पर अचानक इंस्पेक्टर पवन नागर की पत्नी गीता पहुंच गई और दरवाजा खोलने के लिए उसे पीटने लगे. जब दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजे को तोड़ दिया गया. टूटने के बाद दरवाजा खुल गया और सभी लोग घर के अंदर घुस गए. पत्नी और अन्य रिश्तेदार ने शैली राणा को पड़कर बाहर ले आई. शैली राणा के साथ ही इंस्पेक्टर पवन नागर को उनका पुत्र उनका साला पकड़ कर बाहर ले आए. बाहर लाने के बाद थाना परिसर में ही इंस्पेक्टर शैली राणा और इंस्पेक्टर पवन नागर की बुरी तरह पिटाई की जाने लगी.
क्या है पूरा मामला
वहीं महिला इंस्पेक्टर शैली राणा और उसके प्रेमी इंस्पेक्टर पवन नागर की पिटाई का वीडियो वायरल हो चुका है. मिली जानकारी के मुताबिक शैली राणा और पवन नागर पूर्व में एक साथ नोएडा जिले में तैनात थे. नोएडा में ही दोनों इंस्पेक्टर्स के बीच दोस्ती हो गई और कुछ ही समय में दोस्ती बहुत गहरी हो गई. दोनों इंस्पेक्टर्स का अलग-अलग जिलों में ट्रांसफर हो गया. पवन नागर को पुलिस के विजिलेंस विभाग में जिला मुजफ्फरनगर तैनात किया गया जबकि शैली राणा को आगरा ट्रांसफर किया गया. लेकिन दोनों इंस्पेक्टर्स का मिलन जुलना बदस्तूर जारी रहा. जिस पर पवन नागर के परिजनों को गहरी आपत्ति थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT