वाइन शॉप पर खड़े प्रिंस चौहान के सीने पर गोली दागी फिर पत्थर सिर पर मारा, प्रशांत उर्फ बंदर की दरिंदगी
UP News: मुरादाबाद में रात के समय प्रिंस चौहान को जिस तरह से मारा गया, उसने हड़कंप मचा कर रख दिया. उसके साथ बेरहमी की गई और दर्दनाक मौत दी गई. जानिए ये पूरा सनसनीखेज मामला.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में प्रिंस चौहान वाइन शॉप के बाहर खड़ा था. तभी 3 लोग वहां पहुंचे और सीधा उसके सीने पर गोली मार दी. प्रिंस चौहान को गोली मारने के बाद भी हत्यारों का मन नहीं भरा. इसके बाद हमलावरों ने पत्थर उठाया और प्रिंस के सिर पर हमला कर दिया. इसके बाद तीनों भाग निकले.
सरेआम हुए इस हत्याकांड से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन युवक को अस्पताल भेजा. मगर वहां जाते ही युवक की मौत हो गई. सोमवार रात हुए इस हत्याकांड ने पुलिस को हिला कर रख दिया. घटना स्थल पर ही स्थानीय लोग और परिजनों की भीड़ जमा हो गई. हालत ये हो गए कि अस्पताल के कर्मचारियों को अस्पताल का गेट तक बंद करना पड़ा.
यह भी पढ़ें...

बिलखती हुई मां बस पर चढ़ गई
परिजनों ने शव सड़क पर रख दिया. मृतक की मां रोडवेज बस पर चढ़ कर बिलखती रही. उसने साफ कह दिया कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे, बस आगे नहीं जाएगी. अगर बस जाएगी तो मेरी लाश के ऊपर से जाएगी. करीब 20 मिनट तक मौके पर हंगामा चलता रहा. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह से पीड़ित परिजनों को समझाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

प्रिंस को किसने मारा?
बताया जा रहा है कि भाई दूज के दिन हुए विवाद ने प्रिंस की जान ली है. दरअसल प्रिंस का पैसों को लेकर विवाद हुआ था. इसको लेकर 2 से 3 बार मारपीट भी हो चुकी थी. माना जा रहा है कि इसी रंजिश की वजह से प्रिंस को मार दिया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रशांत सैनी उर्फ बंदर, यश सैनी और अभि जाटव चिड़िया टोला स्थित शराब के ठेके पर मौजूद थे. उस दौरान प्रिंस चौहान अपने दोस्त मयंक गुर्जर के साथ स्कूटी से वहां से गुजर रहा था. प्रिंस को देखते ही प्रशांत सैनी ने स्कूटी पर हाथ मारा, जिसके बाद कहासुनी शुरू हुई.
बात बढ़ते ही यश सैनी ने प्रिंस को पकड़ लिया और बाकी दोनों उस पर टूट पड़े. झगड़े के दौरान प्रशांत सैनी ने गोली चला दी, जिससे प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी पत्थर से उसका सिर कुचलकर फरार हो गए.
पुलिस ने ये बताया
इस मामले को लेकर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया, हत्या का मुख्य आरोपी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. मामले की जांच जारी है. एक युवक को हिरासत में लिया गया है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.











