गाजियाबाद में वकीलों ने जिला जज से की बदसलूकी तो पुलिस ने किया लाठीचार्ज, हुई तोड़फोड़ और मचा बवाल
Ghaziabad News: जियाबाद जिला कोर्ट में वकीलों का हंगामा, जज के साथ बदसलूकी के आरोपों के चलते पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई वकील घायल.
ADVERTISEMENT

Ghaziabad News
Ghaziabad News: गाजियाबाद जिला कोर्ट में मंगलवार को पुलिस ने वकीलों पर लाठी चार्ज कर दिया. बता दें कि वकीलों पर जिला जज के साथ बदसलूकी के आरोपों के बाद स्थिति बिगड़ गई, जिसके चलते पुलिस ने कोर्ट परिसर में लाठीचार्ज किया. इस घटना में कई वकील घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, बार एसोसिएशन के कुछ पदाधिकारी एक मामले को लेकर जिला जज से मिलने पहुंचे थे, जहां माहौल गरमा गया. आरोप है कि वकीलों द्वारा जिला जज के साथ बदसलूकी की गई. आरोप यह भी है कि वकीलों ने तोड़फोड़ के साथ पथराव भी किया है. तनावपूर्ण स्थिति को देख कई थानों की पुलिस को कचहरी में लगाया गया है.









