लेटेस्ट न्यूज़

फिरोजाबाद में 200 साल पुरानी मजार को तोड़ स्थापित कर दी हनुमान जी की प्रतिमा, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने क्या किया?

सुधीर शर्मा

UP News: यूपी के फिरोजाबाद में 200 साल पुरानी मजार को रात के समय तोड़ दिया गया. मजार की जगह वहां हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कर दी गई. फिर मामले में ये हुआ.

ADVERTISEMENT

Firozabad, Firozabad news, Firozabad viral news, Firozabad crime news, Firozabad police, up news, up viral news, फिरोजाबाद, फिरोजाबाद न्यूज, फिरोजाबाद वायरल न्यूज, यूपी न्यूज
Firozabad news
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मंगलवार रात कुछ असामाजिक तत्वों ने मजार को क्षतिग्रस्त कर दिया. असामाजिक तत्वों ने वहां हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर दी. मामले का खुलासा तब हुआ जब सुबह ग्रामीणों की नजर मजार पर पड़ी. मजार को तोड़ दिया गया था और वहां हनुमान जी की मूर्ति रखी हुई थी. इसके बाद हड़कंप मच गया.

सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. लोग मजार के पुनर्निर्माण की मांग करने लगे. मामले की सूचना पुलिस को भी मिली. शिकोहाबाद थाने की पुलिस टीम फौरन मौके पर पहुंची.

आगे पुलिस ने क्या किया?

बता दें कि मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मजार से हनुमान जी की मूर्ति को हटाया. पुलिसकर्मियों ने मूर्ति को थाने भिजवा दिया. इसके बाद भड़के ग्रामीणों को शांत किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर मौके पर शांति करवाई.

यह भी पढ़ें...

200 साल पुरानी है मजार

क्षेत्र के रहने वाले इरशाद अली ने बताया, ये मजार 200 साल पुरानी है. रात के करीब 11 बजे के बाद  सैयद बाबा मजार को हटाकर, यहां हनुमान जी की मूर्ति को रखा गया था. 

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

बता दें कि शहर की फिजा खराब करने की घटना पहले भी हो चुकी हैं. हाल ही में सावन के सोमवार से 1 दिन पहले कावड़ यात्रा मार्ग पर मांस के अवशेष डाले गए थे. 2 दिन पहले ही टूंडला स्थित कस्बे में एक मजार को लेकर विवाद हो गया था. 

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर थाना शिकोहाबाद इंचार्ज निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया, मौके पर अब किसी तरह का विरोध नहीं है. पूरी तरह से शांति है. पुलिस की नजर बनी हुई है.

    follow whatsapp