शादी के बाद ससुराल पहुंची दुल्हन 20 मिनट के अंदर ही आ गई बाहर और तोड़ी शादी, उसके संग ऐसा क्या हुआ?
UP News: यूपी के देवरिया में एक शादी 20 मिनट के अंदर ही टूट गई. जैसे ही दुल्हन अपने ससुराल गई, वह फौरन घर से बाहर आ गई. ये देख हर कोई हैरान रह गया. जानिए उसने ऐसा क्यों किया?
ADVERTISEMENT

UP News: क्या कोई शादी सिर्फ 20 मिनट में ही टूट सकती है? उत्तर प्रदेश के देवरिया से जो मामला सामने आया है, वह हैरान कर देने वाला है. यहां एक शादी सिर्फ 20 मिनट के अंदर ही टूट गई. जैसे ही दुल्हन अपने ससुराल गई, उसने बाहर आकर शादी तोड़ दी और हंगामा काट दिया. ये देख दूल्हा और उसके परिजन हैरान रह गए. उन्हें कुछ समझ ही नहीं आया कि दुल्हन को अचानक क्या हुआ?
आखिर दुल्हन ने 20 मिनट के अंदर ही शादी क्यों तोड़ी? आखिर ससुराल में उसने ऐसा क्या देख लिया कि दुल्हन ने इतना बड़ा फैसला ले लिया? जानिए देवरिया के इस सनसनीखेज मामले की पूरी कहानी
यह भी पढ़ें...
देविरया में ये क्या हुआ?
ये पूरा मामला देवरिया के भलुअनी नगर पंचायत क्षेत्र से सामने आया है. यहां 25 नवंबर के दिन शादी कार्यक्रम आयोजित किया गया. धूमधाम से दूल्हे और दुल्हन की शादी हुई. हिंदू रिती रिवाजों से शादी संपन्न हुई. 26 नवंबर की सुबह दुल्हन अपने ससुराल आ गई. ससुराल वाले दुल्हन को लेकर घर में गए. इसके बाद जो हुआ, उसे देख ससुराल वाले हैरान और परेशान हो गए.
ये भी पढ़िए: जयमाला के बाद दुल्हन हुई प्रेमी संग फरार, पिता ने किया बेटी को फोन तो जो बोली उसे सुन वो जमीन पर गिर पड़े
अचानक दुल्हन ससुराल के घर से बाहर आ गई. उसने साफ कहा कि वह यहां नहीं रहेगी. इस दौरान उसने मांग की कि उसके परिजनों को फौरन बुलाया जाए. ये देख ससुराल वाले हैरान रह गए. उन्होंने पहले दुल्हन को समझाने की काफी कोशिश की. उसका पति भी आया. मगर दुल्हन ने किसी की एक नहीं सुनी. मामले की जानकारी उसके परिवार को दी गई तो वह भी कुछ देर में बेटी के ससुराल पहुंच गए.
उन्होंने भी बेटी को समझाया मगर दुल्हन ने ससुराल में रहने से साफ इनकार कर दिया. वह किसी भी कीमत पर ससुराल में रहने के लिए तैयार ही नहीं हुई. यहां तक की मौके पर पंचायत भी बैठाई गई. 5 घंटे चली पंचायत में भी दुल्हन नहीं मानी.
आखिर क्यों किया ऐसा?
दुल्हन ने आरोप लगाया कि ससुराल में उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया. इसलिए अब वह ना ससुराल जाएगी और ना ही पति के साथ रहेगी. उसने पति के साथ रहने से भी साफ इनकार कर दिया. बता दें कि इसके बाद पंचायत में समझौता हुआ और दोनों पक्षों ने शादी में जो लेन-देन किया था, वह एक दूसरे को वापस कर दिया गया. इसी के साथ ये शादी टूट गई और दुल्हन अपने परिजनों के साथ वापस अपने घर चली गई.











