इमरान ने शादी में रोटियां बनाते हुए की ऐसी हरकत, मेरठ की इस शादी में जो गया, उसे घिन आ गई
UP News: मेरठ में 21 फरवरी के दिन शादी कार्यक्रम था. वायरल वीडियो इसी शादी कार्यक्रम की बताई जा रही है. वीडियो में दिख रहा है कि रोटी बनाते समय इमरान भद्दी हरकत कर रहा है.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश में लगातार थूककर रोटी बनाने जैसे मामले सामने आ रहे हैं. पश्चिम उत्तर प्रदेश में इस तरह के मामला आम बात हो गई है. अभी तक होटलों में ही थूककर रोटी बनाने की वीडियो वायरल होती थी. मगर इस बार पूरे शादी कार्यक्रम में ही थूककर रोटी बनाई गई, जिसे सभी ने खा भी लिया. अब शादी में थूककर रोटी बनाने की वीडियो वायरल हो गई है.
मेरठ में 21 फरवरी के दिन शादी कार्यक्रम था. वायरल वीडियो इसी शादी कार्यक्रम की बताई जा रही है. वीडियो में दिख रहा है कि रोटी बना रहा युवक रोटी पर थूककर उसे बना रहा है और तंदूर में डाल रहा है. इस घटना को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है. हैरानी की बात ये भी है कि शादी कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग आए थे. ऐसे में सभी ने ये थूक वाली रोटी खा ली है. पुलिस ने थूककर रोटी बनाने के आरोप में वीडियो में दिख रहे युवक इमरान को पकड़ लिया है.
इमरान ने रोटी पर थूका और फिर उसे पकाया
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे इमरान रोटी को तंदूर में डालने से पहले उसपर थूक रहा है और फिर उसे पकाता है. इस शादी कार्यक्रम में इमरान के ऊपर ही रोटियां बनाने की जिम्मेदारी थी. बताया जा रहा है कि शादी में आए किसी शख्स ने इमरान की हरकत देख ली और उसकी वीडियो बना ली, जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो गई.
यह भी पढ़ें...
हिंदू संगठनों में भारी गुस्सा
वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. संगठन के लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. परतापुर संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और मंडप के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. संगठन के लोगों का कहना है कि बार-बार ऐसी घटनाएं हो रही हैं. अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसे हिरासत में ले लिया है.
पुलिस ये बोली
इस पूरे मामले पर एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया, वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति रोटी पर थूकते नजर आ रहा है. यह वीडियो थाना ब्रह्मपुरी के प्रेम मंडप का बताया जा रहा है. केस दर्ज किया गया है. आरोपी हिरासत में है.