इंपैक्ट फीचर: प्राकृतिक चिकित्सा के जरिए बेहतर जीवन दे रहा ‘आरोग्यम आयुर्वेद’, जानिए इसके फायदे
Impact Feature: प्राकृतिक चिकित्सा के जरिए लोगों का इलाज करने की दिशा में ‘आरोग्यम आयुर्वेद’ काफी असरकारक साबित हो रहा है. आरोग्यम आयुर्वेद की शुरूआत सबसे…
ADVERTISEMENT

Impact Feature: प्राकृतिक चिकित्सा के जरिए लोगों का इलाज करने की दिशा में ‘आरोग्यम आयुर्वेद’ काफी असरकारक साबित हो रहा है. आरोग्यम आयुर्वेद की शुरूआत सबसे पहले डॉ. सतनाम सिंह और डॉ. हरवीन ने की थी. प्राकृतिक चिकित्सा के साथ और बिना किसी हानिकारक दुष्प्रभाव के हजारों लोगों का इलाज करते हुए, अपने उत्कृष्ट अनुसंधान और वर्षों के अभ्यास से, उन्होंने एक लंबा सफर तय किया है और आयुर्वेद चिकित्सा की महत्वपूर्ण मौजूदगी को चिह्नित किया है.









