लेटेस्ट न्यूज़

IAS मोनिका रानी और IPS वृंदा शुक्ला, बहराइच में 'ऑपरेशन भेड़िया' चला रहीं इन दो अफसरों की कहानी

यूपी तक

आदमखोर भेड़ियों के आतंक के आतंक से लोगों को बचाने के लिए जिले में 'ऑपरेशन भेड़िया' चलाया जा रहा है. ऑपरेशन की कमान जिले की डीएम मोनिका रानी और एसपी वृंदा शुक्ला के हाथों में है.

ADVERTISEMENT

IAS Monika Rani & Vrinda Shukla
IAS Monika Rani & Vrinda Shukla
social share

Bahraich News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भेड़िए की चर्चा जोरों पर है. दरअसल, सूब के बहराइच जिले में भेड़ियों ने अब तक 8 लोगों की जान ले ली है और 30 से ज्यादा लोगों को घायल किया है. आदमखोर भेड़ियों के आतंक के आतंक से लोगों को बचाने के लिए जिले में 'ऑपरेशन भेड़िया' चलाया जा रहा है. ऑपरेशन की कमान जिले की डीएम मोनिका रानी और एसपी वृंदा शुक्ला के हाथों में है. ऐसे में आज यूपी Tak आपको इन दोनों अफसरों की कहानी बताएगा.

यह भी पढ़ें...