'80 करोड़ को पैर की नोंक पर रखता हूं', श्रावस्ती के अराफात ने कही ये बात तो मचा बवाल
श्रावस्ती के इकौना कस्बे में सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी मामले में नया मोड़ आया है. एक मुस्लिम युवक पर 80 करोड़ लोगों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का आरोप लगा है, जिसके बाद हिंदू समाज ने कार्रवाई की मांग की है.
ADVERTISEMENT

Shravasti News
Shravasti News: श्रावस्ती जिले के इकौना कस्बे में बीते सोमवार व्यापार मंडल के अध्यक्ष पर मुस्लिम समुदाय ने सोशल मीडिया पर मोहम्मद साहब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया था और पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी. मगर, अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. बता दें कि इस मामले में एक मुस्लिम युवक ने एक समुदाय के 80 करोड़ लोगों पर अभद्र टिप्पणी की है. युवक का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू समाज ने थाना इकौना में प्रार्थना पत्र देकर युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.









