पति बोला- 'पत्नी रोज 3-4 पेग शराब पीती है और मुझे भी जबरदस्ती पिलाती है', आगरा से आया चौंकाऊ केस
Agra में परिवार परामर्श केंद्र में एक दंपति के बीच झगड़े की वजह जानकर काउंसलर उस वक्त चौंक गए जब शख्स ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी खुद तो शराब पीती है
ADVERTISEMENT

agra news
Agra News: उत्तर प्रदेश में आगरा जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां परिवार परामर्श केंद्र में एक दंपति के बीच झगड़े की वजह जानकर काउंसलर उस वक्त चौंक गए जब शख्स ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी खुद तो शराब पीती है और उसे भी जबरदस्ती पिला देती है. रोज-रोज की इस जबरदस्ती से तंग आकर पति अपनी पत्नी को मायके छोड़ आया है. वहीं, जब पत्नी ने इस बात की शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने पति-पत्नी के बीच के झगड़े को परिवार परामर्श केंद्र में भेज दिया.









