Hardoi Road Accident:हरदोई में भीषण सड़क हादसा! ऑटो और डीसीएम की टक्कर में 10 लोगों की दर्दनाक मौत

प्रशांत पाठक

Hardoi Road Hadsa: हरदोई के कटरा बिल्हौर हाईवे पर डीसीएम और ऑटो की आमने-सामने टक्कर, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. हादसे में छह महिलाएं, एक पुरुष, दो बच्चे और एक किशोरी शामिल हैं.

ADVERTISEMENT

Hardoi News
Hardoi News
social share
google news

Hardoi Road Hadsa: हरदोई जिले के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में कटरा बिल्हौर-हाईवे पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ऑटो और डीसीएम की आमने-सामने टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा हीरा रोशनपुर गांव के पास हुआ. मृतकों में छह महिलाएं, एक पुरुष, दो बच्चे और एक किशोरी शामिल हैं, जो सभी ऑटो में सवार थे. 

हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और उनके परिजनों को सूचित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. 

 

 

प्राथमिक जांच में हादसे का कारण

Hardoi Road Hadsa Reason:प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ऑटो और डीसीएम की तेज रफ्तार बताई जा रही है. मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने कहा कि मृतकों के परिवारों को जल्द ही उचित सहायता प्रदान की जाएगी और हादसे की विस्तृत जांच की जाएगी.

सीएम योगी ने लिया हादसे का संज्ञान

CM Yogi on Road Hadsa:आपको बता दें कि मुख्यमंत्री Yogi ने हरदोई में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के लिए भी निर्देश दिए हैं. 
 

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp