बहराइच में ड्रोन से तलाशी जा रही नरभक्षी भेड़ियों की टोली, मासूमों को ये घर से उठा ले जा रहे
Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में इन दिनों भेड़ियों का आतंक अपने चरम पर है. यहां भेड़ियों के झुंड ने कई मासूम बच्चों को अपना शिकार बनाया है.
ADVERTISEMENT

सांकेतिक तस्वीर (AI)
Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में इन दिनों भेड़ियों का आतंक अपने चरम पर है. यहां भेड़ियों के झुंड ने कई मासूम बच्चों को अपना शिकार बनाया है. इसी की वजह से लोग डर के साय में जी रहे हैं और सरकार से बचाव की उम्मीद कर रहे हैं. वन विभाग भेड़ियों को पकड़ने के लिए अपनी तरफ से भरसक प्रयास कर रहा है, लेकिन अभी तक तीन भेड़िए ही पकड़े जा सके हैं. भेड़ियों को पकड़ने के इन प्रयासों के साथ ही वन विभाग लोगों को सावधान रहने की भी सलाह दे रहा है. इस बीच बुधवार को आदमखोर भेड़ियों के आतंक का जायजा लेने वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना बहराइच पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गांव के दौरे के बाद वन्य अधिकारियों, डीएम और एसपी के साथ मीटिंग की.









