गाजीपुर: नायब तहसीलदार ने देवी-देवताओं-राम मंदिर पर दिया विवादित बयान, बोले- मैं डरता नहीं
Ghazipur News: गाजीपुर के सेवराई तहसील क्षेत्र के शक्तिपीठ मां कामाख्या धाम पर बीते मंगलवार दर्शन करने के लिए डां. अखिलेश कुमार मिश्रा (आई.ए.एस विशेष…
ADVERTISEMENT

Ghazipur News: गाजीपुर के सेवराई तहसील क्षेत्र के शक्तिपीठ मां कामाख्या धाम पर बीते मंगलवार दर्शन करने के लिए डां. अखिलेश कुमार मिश्रा (आई.ए.एस विशेष सचिव उच्च-शिक्षा उ०प्र० शासन) मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश गुप्ता समेत सेवराई एसडीएम और खुद नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर पहुंचे थे. आरोप है कि वहां से दर्शन कराकर लौटने के बाद सेवराई तहसील के सार्वजनिक स्थान पर नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर ने देवी-देवताओं और मंदिरों में पूजा करने वालों को लेकर विवादित बयान दे दिया.









