नेपाल प्लेन क्रैश में गाजीपुर के 4 जिगरी दोस्तों की मौत, FB लाइव कर रहे थे तभी हुआ हादसा
Ghazipur News Hindi: नेपाल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पोखरा घुमने जा रहे गाजीपुर बरेसर थाना क्षेत्र के चकजैनब, अलावलपुर अफ्गां और धरवां गांव के चार…
ADVERTISEMENT

Ghazipur News Hindi: नेपाल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पोखरा घुमने जा रहे गाजीपुर बरेसर थाना क्षेत्र के चकजैनब, अलावलपुर अफ्गां और धरवां गांव के चार युवकों की रविवार को हुई विमान हादसे में मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, चारों जिगरी दोस्त थे. हादसे की जानकारी होते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया. चारों युवक एक साथ 12 जनवरी को वाराणसी से नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए रवाना हुए थे. पोखरा हवाई पट्टी पर उतरने से पूर्व ही विमान क्रैश हो गया. जिलाधिकारी गाजीपुर आर्यका अखौरी ने कहा है कि जिला प्रशासन हर तरह से पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है.









