गाजियाबाद: शाही पनीर, दाल तड़का, मिस्सी रोटी… सब फ्री में चाहें दारोगा जी, ऑडियो वायरल

अरविंद ओझा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक दारोगा का ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दारोगा रेस्टोरेंट मैनेजर को खाने के ऑर्डर के एवज में पैसे देने से मना कर रहा है. वायरल ऑडियो कौशांबी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार का बताया जा रहा है.

गाजियाबाद पुलिस ने इस वायरल ऑडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है. साथ ही गाजियाबाद एसएसपी ने उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

दरअसल, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे ऑडियो में गाजियाबाद के कौशांबी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार एक होटल में खाने का ऑर्डर देते हुए सुनाई दे रहे हैं. जब रेस्टोरेंट मैनेजर ने ऑर्डर के पैसे मांगे तो विनोद कुमार उसे पैसे देने से मना करने हुए सुने जा रहे हैं.

ऑडियो में रेस्टोरेंट का मैनेजर बार-बार कह रहा है कि इसका पेमेंट होगा. इस पर विनोद कहते हैं कि खाना मैं अपने घर के लिए मंगवा रहा, किसी दूसरे को नहीं खिला रहा. मैडम की तबीयत खराब है और घर पर रिश्तेदार आए हैं.

रेस्टोरेंट मैनेजर पुलिसकर्मी से कहता है कि कुछ डिस्काउंट ले लो, पेमेंट करवा देना या आधा पेमेंट करवा देना. जवाब में चौकी इंचार्ज कहते हैं कि मैं कह तो रहा हूं कि मैं अपने घर के लिए मंगवा रहा, कहोगे तो रेस्टोरेंट में आके काम कर लूंगा 2-3 दिन.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अंत में रेस्टोरेंट मैनेजर यहां तक कहता है कि उसे भी ऊपर मालिकों को जवाब देना पड़ता है. उसे यह पैसे अपनी पॉकेट से देने होंगे. लेकिन इसके बावजूद चौकी इंचार्ज के रवैये पर कोई फर्क नहीं पड़ता, वह फ्री में खाने की डिमांड पर अड़े रहते हैं और अंत में मैनेजर को उनकी बात मान कर कॉल रखनी पड़ती है.

चौकी इंचार्ज ने आर्डर क्या-क्या दिया, जरा ये भी देखिए-

  • शाही पनीर

ADVERTISEMENT

  • पालक पनीर

  • दाल तड़का

  • ADVERTISEMENT

  • दाल मखनी

  • मटर मशरूम

  • मिक्स वेज

  • मिक्स रायता

  • मिस्सी रोटी

  • तवा रोटी

  • गाजियाबाद: पति का आरोप, खाने में ‘पीरियड्स का खून मिलाकर देती थी पत्नी’, फैला संक्रमण

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT