मुख्तार अंसारी के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई, पत्नी के खाते में जमा करोड़ों रुपये फ्रीज

विनय कुमार सिंह

ADVERTISEMENT

Mukhtar Ansari
Mukhtar Ansari
social share
google news

Uttar Pradesh News: जेल में बंद माफिया डॉन और पूर्व मऊ विधायक मुख्तार अंसारी और उसके परिवार की मुश्किलें कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही हैं. मुख्तार अंसारी की पत्नी अंसारी के बैंक खाते में जमा 2 करोड़ 35 लाख रुपये फ्रीज करने का आदेश दिया गया है. अंसारी और उसके गैंग आईएस-191 से जुड़े कई राज पुलिस के हाथ लगे हैं. 

मुख्तार अंसारी के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई

बता दें कि ताजा कार्रवाई वाराणसी से जुड़े एक बैंक खाते का है. इसमें उसके को-पार्टनर्स का पता चला है. वो साथ मिलकर अंसारी के साथ धंधा करते थे. शुक्रवार को गाजीपुर पुलिस ने बताया कि शासन द्वारा चिन्हित अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा, अनवर शहजाद और और सरजील उर्फ आतिफ रजा के खिलाफ प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट गाजीपुर के आदेश पर कार्रवाई की गई है.

पत्नी के खाते में जमा करोड़ों रुपये फ्रीज

इनके द्वारा संचालित कंपनी आगाज इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट लिमिटेड, ग्लोराइज लैण्ड डेवलपर, इन जियो नेटवर्क सल्यूशन, कुसुम विजन इंफ्रा प्रोजेक्ट व मेसर्स विकास कंसट्रक्शन के बैंक खातों से ट्रांसफर करके स्पेक्ट्रम इंफ्रा सर्विसेज प्रा0लि0 के बैंक आफ बड़ौदा शाखा लंका, वाराणसी के खाते में मौजूद 2 करोड़ 35 लाख 13 हजार 803 रुपये फ्रीज किए गए. ये कार्रवाई धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के तहत की गई. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने दी ये बड़ी जानकारी

वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए गाजीपुर के एसपी ओमवीर सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि गैंग सरगना मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी आफसा की जांच की जा रही है. कुछ कंपनियों का पता चला  है. खातों में जो रकम आई और गई है उसका कोई ब्योरा नहीं पता चला है. इससे ये अपराध कर कमाया हुआ प्रतीत हो रहा है. इसलिए जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेशानुसार 14/1 गैंगस्टर के तहत इसे सीज किए जाने का आदेश बैंक को दे दिया गया है.  

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT